हिंगना।
पूर्व राज्य मंत्री रमेशचंद्र बंग ने घर-घर, गांव-गांव एनसीपी महिला कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश एनसीपी महिला कांग्रेस पहल के तहत गुमगांव में महिला संमेलन और राष्ट्रवादी महिला शाखा का उद्घाटन किया। गांव से गांव की अवधारणा के तहत एनसीपी महिलाओं के जरिए पार्टी को मजबूत करेगी। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने कहा कि हर घर में राकांपा कार्यकर्ता बनेगें। राकांपा महिला सेल की जिलाध्यक्ष अर्चना हरडे, राकांपा महिला तालुका अध्यक्ष सुरेखा फुलकर, पंचायत समिति सदस्य सुनील बोंदाडे, सरपंच उषा बावने, उप सरपंच नित्यानंद भोंडगे, रायुकॉपा तालुका अध्यक्ष आशीष पुंड, सरपंच सातगांव योगेश सातपुते, सरपंच सुकली दिनेश ढेंगरे, अरुण देवतले, प्रमोद फुलकर, रवींद्र वाके, सुमित वानखेड़े, वैशाली झाडे, रेखा वैद्य, पुष्पा निमजे, रूपाली मांडोकर, मंदा गाजुडे, शोभा माहुरे, लक्ष्मी हुलके, जयश्री दुर्ग, उषा फुलकर, सविता भोडगे, प्रेरणा भूते, सरस्वती ढवले, गीता इटंकर, मंगला गंजुड़े, रूपाली झाडे, वर्षा दुर्ग, सुषमा फुलकर, शंकरराव भोंडगे, विजय नंदनवर, दिलीप कुम्भारे, गणेश साठवणे, रवि भुते, सुखदेव बावने, गणपत सोनकुसरे, संजय भोंडगे, मयूर फुलकर, चंदकांत मेंढे, चांद शेख, नाना रागीते, चंदू जादे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन राकापा महिला तालुका की अध्यक्ष सुरेखा फुलकर ने किया ।