नागपुर।(नामेस)। नागपुर पुलिस विभाग की तरफ से लकड़गंज परिसर स्थित गंगा जमुना रेड लाइट एरिया को देह व्यवसाय के लिए प्रतिबंधित किया है. इस पूरे परिसर में पुलिस ने कड़ा बंदोबस्त भी लगाया है. इस परिसर में आने वाले ग्राहकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करती है. 14 दिसंबर 2021 के दरम्यान पुलिस को एक वारांगना के घर से एक ग्राहक निकलते हुए दिखाई दिया था उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने मोबाइल फोन के माध्यम से वारंगना से संपर्क होने की बात स्वीकार की और उसके बाद ही वह देह व्यवसाय के लिए वहां पर आया था. हालांकि उस समय वहां पेट्रोलिंग कर रही महिला अधिकारी ने उसे दोबारा वहां पर नहीं आने की नसीहत देकर छोड़ दिया था. इस व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि वहां मौजूद महिला कर्मी ने उसे छोड़ने के एवज में 1 हजार ऑनलाइन लिए थे. इस ग्राहक के फोन पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ हुई वार्तालाप को रिकॉर्ड किया था. जिसे इस ग्राहक ने वारांगना को भेज दिया. तब वारांगना ने पेटीएम द्वारा भेजे गए पैसों का स्क्रीनशॉट भेजने के लिए कहा. इस रिकॉर्डिंग व पेटीएम के स्क्रीनशॉट को अन्य वारंगनाओं द्वारा प्रसार माध्यमों में वायरल गया था. समाज माध्यमों में इसे प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने जब इस खबर की जांच की तो पता चला कि ग्राहक ने यह पैसे अपने भाई को भेजे थे और उसका स्क्रीनशॉट वारंगना को भेजा गया था. रिकॉर्डिंग भी झूठी निकली.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu