महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाला एक साल बाद गिरफ्तार

वाड़ी।

वाड़ी क्षेत्र एक महिला के साथ 2 लाख 20 की धोखाधडी करने वाले एक युवक को वाड़ी पुलिस ने इंदौर से धरदबोचा।महिला ने पिछले साल वाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार फिर्यादि कु.विद्या चिन्तामन पाटील, आर टी कॉंप्लेक्स दुर्गधामना में नमका का काम है। पाटिल ने उन्होंने इंडिया मार्ट पोर्टल से ऑनलाइन दूध पावडर के ऑर्डर के लिए कालन्दी गोल्ड कॉलोनी करोल बाग इंदौर एमपी निवासी आरोपी आशीष अशोक सेन उम्र 31 ने इंडिया मार्ट पोर्टल से ऑनलाइन संपर्क हुआ। श्रीनगर जम्मू कश्मीर से मिल्क पाउडर की 15 टन की ऑर्डर शिकायतकर्ता ने 8 जून 2020 को भेजने के लिए आरोपी से संपर्क किया व ऑर्डर भेजने को कहा। एक टन माल भेजने की बात आरोपी ने कही।जिसके एवज में 2 लाख 20 हजार ऑनलाइन आरोपी के अकाउंट पर पर किये। आरोपी ने बताया कि माल निकला है उदम पुर के पास गाड़ी पहुंची है। लेकिन माल पहुंचा नही तो फिर्यादि महिला ने आरोपी को फोन पर संपर्क किया तो आरोपी का फोन बंद हो गया।महिला को अपने साथ धोखाधड़ी होने की भनक लगी तो तुरंत शिकायतकर्ता महिला ने वाड़ी पुलिस स्टेशन आकर 14 जुलाई 2020 को मामला दर्ज किया। वाड़ी पुलिस आरोपी के जांच में जुटी थी।एक साल के बाद पीएसआई मुंडे ने इस मामले के आरोपी को ढूंढ निकाला। आरोपी इंदौर में रहता था लेकिन बार बार घर बदलने से पुलिस को चकमा दे रहा था। मोबाइल के नंबर से सीडीआर पता चला लेकिन बार बार मोबाइल नबर भी आरोपी बदल रहा था जिसके कारण पुलिस को ढूंढने में परेशानी हो रही थी।आरोपी ने अपने खाते में पहले जिस बैंक में पैसे जमा किए थे उसे भी बदलकर दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर किया। लेकिन पुलिस ने दूसरे बैंक का पता लगाया बैंक इंदौर में ही है।उस बैंक को पीएसआई मुंडे ने खोज निकाला व बैंक मैनेजर से आरोपी के डिटेल्स निकाला उस पर से आरोपी का मोबाइल नंबर हाथ लगा। उस नंबर को ट्रेस कर दो दिन में आरोपी पुलिस स्टेशन बाण गंगा इंदौर क्षेत्र में उनके घर से फिल्मी स्टाइल में धरदबोचा। आरोपी को 9 अक्तूबर को वाड़ी थाने लाकर,10 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर किया। 13 अक्तूबर तक पीसीआर लिया है। जांच के दौरान आरोपी ने 2 लाख 20 हजार लेने की कबूली दी।उनके पास से पुलिस ने पैसे रिकवर किया। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस का धन्यवाद माना। इस कार्रवाई को पीएसआई गणेश मुंडे, पुलिस हवालदार गोविंदा माण्डवगरे, सुनील नट ने कार्रवाई को अंजाम दिया।डीसीपी नरूल हसन, एसीपी, पीआई ललिता तोड़ासे के मार्गदर्शन में पीएसआई गणेश मुण्डे आगे की जांच कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *