सावनेर।
सावनेर थाना अंतर्गत आनेवाले धार्मिक ग्राम अदासा के गणेश मंदिर परिसर से बुजुर्ग महिला के गलेसे मंगलसुत्र उडाने की घटना सामने आई। प्राप्त जानकारीके अनुसार 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी होने से नरेन्द्र नगर रिंग रोड की शिला अशोकराव काले 62 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ सावनेर थाना अंतर्गत अदासा गणेश मंदिरमे दर्शनार्थ पहुची। कोवली 19 के दिशानिर्देशो के चलते आदासा स्थित गणेश मंदिरके व्दार बंद होने से सीडीयोपर ही पुजा अर्चना कर लौट रही थी तभी कीसी अज्ञात ने उनके गलेसे साडेचार तोले सोने का 90 हजार कीमत का मंगलसुत्र उडा़ लिया। उक्त घटना की जानकारी सावनेर पुलिस को मीलते ही थानेदार मारुती मुलूक अपने स्थानिक अपराध शाखा के एपीआय सागर कारंडे तथा टीम के साथ घटनास्थल रवाना होकर छानबीन करने लगे। सावनेर पुलिस व्दारा अज्ञात अपराधी के खीलाफ मामला दर्ज कराकर आगे की जाँच शुरु की है।
वही गहने उडाने की दुसरी घटना सावनेर शहर के पावर हाऊस क्षेत्र में घटीत हुयी जहा राह चलती एक महिलाके गले से मोटरसाइकिल पर आये दो अज्ञातो ने उसके गले से साढे तीन ग्राम की सोने के मनीयो की माला छीनकर भाग निकले। शहर में बढते अपराधीक मामलो से जहा आम जनतामे भय का वातावरण निर्माण है वही ऐसे अज्ञात आरोपीयो से निपटना तथा अपराधीक घटनाओ में कमी लाना थानेदार तथा पुलिस के लीये चुनौती बनता नजर आ रहा है। उक्त घटनाओ पर थानेदार मारुती मुलूक ने कहा की एक घटना भीडभाड वाले तथा दुसरी घटना सुनसान जगहपर हुँयी है। दोनो जगह से सीसीटीव्ही फुटेज व्दारा अज्ञात आरोपीयोकी खोजबीन जारी है। साथ ही उन्होने नागरिकोसे अपील की है की सुनसान तथा भीडभाड वाले स्थानो पर खुदकी सुरक्षा हेतु सतर्क रहे तथा अनजान व्यक्ती अथवा संदिग्ध व्यक्ती नजर आये तो उसकी तुरंत सुचना दे।