महाराष्ट्र राज्य सरकार के महावितरण कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को वाड़ी स्थित बकुबाई नगर महावितरण कार्यालय पर भाजपा ने हल्लाबोल आंदोलन किया।महावीतरण ने आंदोलन को गंभीरता से लेकर सहाय्यक अभियंता रूपेश मेश्राम ने शनिवार को लाव्हा ग्रामपंचायत के डॉक्टर बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में शनिवार को किसानों के बिजली बिल माफ को लेकर किसानों के साथ चर्चा सत्र आयोजित कर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
चर्चा सत्र में पूर्व उपसभापती सुजीत नितनवरे,लाव्हा के सरपंच जोत्सना नितनवरे,किसान गणेश हिरनवार मनीष क्षीरसागर,प्रमुखतासे उपस्थित थे।सहायक लेखापाल प्रफुल देशपांडे,सहायक अभियंता ओमकारसिंग मसराम,क.लिपिक वैभव मुने
ग्राप सदस्य सुनीता मेश्राम,साधना वानखेडे,सुलोचना डोगरे,सौ.सुशीलाबाई ढोक,शपांडुरंग बोरकर के साथ लाव्हा के किसान कैलास धोगळे, नंदलाल नितनवरे, शन्यानेश्वर वानखेडे,महादेव वानखेडे, किशोर ढोक,रामचंद्र वानखडे, दिलिप इंगळे, शेषराव गोरले,नितीन गोरले,अशोक वानखेडे, दत्तू पैठणकर,यादव इंगळे, स्वरूप साहरे,व किसान चर्चा सत्र में उपस्थित थे।