महाविकास आघाडी बंद प्रदर्शन का हल्का असर

कामठी।
महाविकास आघाडी ( कांग्रेस, शिवसेना, राकांपा ) द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में सोमवार को महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया गया था। कामठी शहर व ग्रामीण में बंद का हल्का असर नज़र आया। शहर व ग्रामीण समेत सभी जगह बाजार खुले रहे। आमदिनों के मुकाबले वाहनों की संख्या कम नज़र आई। जरूरी सेवाएं सुचारू थी। इस दौरान कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कुछ स्थानों पर प्रदर्शन किया और दुकानें बंद कराई, लेकिन कुछ ही देर में दुकानदारों ने पुन: दुकानें खोल दीं। पेट्रोल पम्प खुले हुए थे। शहर में सोमवार की सुबह बाजार अन्य दिनों की तरह खुले और माहौल भी शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, कांग्रेस के जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोयर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव शकूर नागाणी, नगर परिषद उपाध्यक्ष अहफ़ाज़ अहमद अब्दुल शकूर, प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव इरशाद शेख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा यादव, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष गुड्डु मानवटकर, सेवादल शहर अध्यक्ष मोहम्मद सुलतान, तालुका अध्यक्ष किशोर धांडे, युवक कांग्रेस जिला महासचिव नितेश यादव, राजेश कांबले, मंजू मेश्राम शिवसेना के जिला उप-प्रमुख राधेश्याम हटवार, शहर प्रमुख मुकेश यादव, विद्यार्थी सेना जिला उप-प्रमुख विनोद (छव्वा) यादव, जिला उपप्रमुख वसंता सातपुते, नगरसेवक राजू पोलकमवार, राकांपा अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय महासचिव नौशाद सिद्दीकी, शहर अध्यक्ष शोएब असद के नेतृत्व में शिवाजी चौक गोयल टाकीज़ रोड महाविकास आघाडी के कार्यकर्ताओं द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर व ग्रामीण में बड़ी संख्या में झोन क्र 5 के पुलिस उपायुक्त मनीष कलवालिया व सहायक पुलिस उपायुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन एवं नया कामठी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागड़े व जूना कामठी थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जबरदस्ती दुकान बंद कराई तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *