हिंगणघाट।
महाविकास आघाड़ी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के विरोध में और किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग के लिए सोमवार, 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का आवाहन किया था। इसके रहते महाविकास आघाडी के घटक पक्ष के नेता द्वारा राष्र्टिय माहामार्ग 44 पर चक्का जाम करके निषेध किया गया। इस वक्त आधा घंटा यातायात बाधीत था। पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करके रीहा कर दिया।
उपविभागीय अधिकारी द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। हिंसाचार के घटना के आरोपी को सक्त सजा देने की मांग की गई। इस वक्त किसान कांग्रेस वर्धा जिला अध्यक्ष प्रविन उपासे, बालु महाजन मिलींद कोपुलवार, तालुका महिला अध्यक्ष मंगलाताई ठक, सुवर्णा भोयर, नकुल भाईमारे आषीश डंभारे और कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।