महाराष्ट्र में डराने लगा कोरोना!

मुंबई। महाराष्ट्र में 9 लोगों में कोविड के नए वैरिएंट जेएन.1 की पुष्टि हुई है। इसमें से 5 मरीज मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे में मिले हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों में कोविड के सौम्य लक्षण हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सभी मरीज घर पर ही इलाज लेकर रिकवर कर रहे हैं।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 9 कोविड मरीजों में जेएन.1 वैरिएंट के होने की पुष्टि की। ठाणे में 5, पुणे में 2, पुणे ग्रामीण और अकोला में 1-1 मरीज मिले हैं। 9 मरीजों में 8 पुरुष और 1 महिला है। नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों में 9 वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। 21 वर्षीय एक महिला और 28 वर्षीय एक पुरुष के अलावा अन्य सभी की उम्र 40 से ऊपर है। 8 मरीजों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं। पुणे में मिले मरीज की अमेरिका की ट्रेवलिंग हिस्ट्री है।
दरअसल अमेरिका में कोविड का नया वैरिएंट का प्रसार अधिक है। राज्य में जेएन.1 वैरिएंट से अब तक कुल 10 लोग ग्रसित हो चुके हैं। बता दें कि पहला मरीज सिंधुदुर्ग में मिला था। वह ठीक हो गया है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
गौरतलब है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देख स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। डॉक्टरों ने बुजुर्ग, बीमार लोगों को मास्क पहनने और भीड़ में न जाने की सलाह दी है।
रविवार को राज्य में 3639 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें से 50 में कोविड की पुष्टि हुई है। इनमें 35 नए मरीज मुंबई में मिले हैं। पनवेल में 7, रायगढ़ में 4, ठाणे, मीरा भाईंदर और नवी मुंबई में 1-1 मरीज मिले हैं। राज्य में ऐक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 153 हो गई है, जिसमें से 77 ऐक्टिव मरीज मुंबई, ठाणे में 21, रायगढ़ में 17, पुणे में 22 व शेष अन्य जिलों में है।
चौथे बूस्टर डोज की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी चौथे बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। कोविड की निगरानी करने वाली संस्था इंसाकॉग के चीफ डॉ. एन. के. अरोड़ा ने कहा कि लोग पैनिक न हों, लेकिन सतर्क रहें। उधर, डब्ल्यूएचओ ने देशों से निगरानी बढ़ाने और लोगों से ऐहतियाती कदम उठाने को कहा है।
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 707 केस मिले हैं। एक्टिव केसेज की संख्या 3 हजार 792 हो गई है। 24 घंटे में 333 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। केरल में 296 लोग ठीक हुए हैं। उधर, अमृतसर में लंदन से आई एक 60 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली है।
नए वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत
नए वैरिएंट को लेकर आईसीएमआर की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सतर्क रहने को कहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा- हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारे पास जेएन.1 का कोई डेटा नहीं है, जिससे पता चल सके कि यह वैरिएंट खतरनाक है या नहीं।
केरल में एक और मौत
केरल में रविवार को कोरोना से एक और मौत हुई। राज्य में पिछले 4 दिनों के दौरान 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 425 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे
कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। पवार ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरे एक कैबिनेट सहयोगी – धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, प्रशासन राज्य में सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।’
मुंडे के कार्यालय ने भी मंत्री के संक्रमित होने की पुष्टि की है। मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा कि वह नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 दिसंबर) संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा, ‘मंत्री 21 दिसंबर को घर गए, क्वारंटाइन में रहे और चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवा ली। अब उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये काम शुरू कर दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *