महाराष्ट्र में गर्मी का सितम जारी है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ में हीट वेव चलने की संभावना जताई है तो वहीं मध्य महाराष्ट्र में 28 से 30 अप्रैल के दौरान लू चलने की संभावना बन रही है. फिलहाल पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज हो रहा है. इस बीच पुणे और नागपुर में कुछ जगहों पर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में संतोषजनक से लेकर मध्यम श्रेणी में दर्ज हो रहा है.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu