महाराष्ट्र एक्सप्रेस से 41.23 किलो चांदी जब्त

नागपुर। नागपुर की ओर आने वाली ट्रेन में चांदी की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने इतवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच की और 41.23 किलो चांदी जब्त की. जब्त किए गए माल की कीमत 9 लाख रुपये होने का अनुमान है. इस मामले में आरपीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.त्यौहार के दिन होने और 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में रेलवे की टीम ने विशेष मुहिम चलाई है. इस संबंध में खबरचियों के नेटवर्क को भी एक्टिव किया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के निर्देशानुसार नागपुर विभाग की टीम विशेष अभियान चला रही है. स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों और यात्रियों पर ध्यान रखा जा रहा है. किसी के संदेहास्पद नज़र आने के बाद तत्काल उसकी जांच की जा रही है.विभिन्न गाड़ियों की जांच के क्रम में महाराष्ट्र एक्स्प्रेस क्रमांक 11039 में तस्करों के बड़े पैमाने पर चांदी लेकर आने की गुप्त जानकारी टीम को मिली थी. इतवारी रेलवे स्टेशन के प्लॅटफॉर्म क्रमांक 4-5 पर गाड़ी के ठहरते ही जांच शुरू की गई और 41 किलो चांदी जब्त की गई. जब्त की गई चांदी का मूल्य 9 लाख रुपये बताया गया है.यह कार्रवाई निरीक्षक एस. ए. राव, निरीक्षक नंद बहादुर, उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक के. के. निकोडे, हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र काथोटे, कॉन्स्टेबल बन्सी हलमारे और कॉन्स्टेबल प्रीतम ने की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *