महापौर दयाशंकर तिवारी ने नागपुर विश्वविद्यालय को दी भेट   

शनिवार को महापौर दयाशंकर तिवारी ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ का दौरा किया।  इस दौरान उन्होंने कोविड-19 डायग्नोसिस सेंटर को भेट दी और वहा की पूरी जानकारी ली और विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
कोरोना महामारी के दौरान कई तरह की मुसीबतों से लोगों को दो – चार होना पड़ा है । लॉकडाउन के समय राष्ट्रसंत की मानवसेवा का जतन किया गया है । विज्ञान संशोधन की मानवजीवन के लिए उपयोगिता और सामाजिक सरोकार की भूमिका राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ निभा रहा है विद्यापीठ ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करने के लिए टेस्ट लैब शुरू की है , यह कार्य अभिनंदनीय है । ऐसा महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा । हाल ही में विद्यापीठ के कोविड -19 डायग्नोसिस केंद्र को भेंट दी । उन्होंने इस केंद्र की सारी जानकारी लेने के बाद उनके कार्यों के प्रति समाधान व्यक्त कर सराहना की।  विद्यापीठ के कोविड -19 डायग्नोसिस केंद्र में 25 अगस्त से अब तक 95173 नमूनों की जांच की गई है । इनमें से 85890 नमूने मैन्युअल पद्धति से जांच की गई है । १०  मई 2001 से इस केंद्र में आरएनए एक्स्ट्रैक्शन मशीन लगाई गई है । इस लैब में दो आरटीपीसीआर मशीनें होने से हर रोज 800 नमूने की अविलंब जांच की जा सकती है ।  आपातकाल के समय कोविड केंद्र में बायोकेमिस्ट्री और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 16 विद्यार्थियों ने स्वयंसेवक के रूप में सराहनीय कार्य किया है । उनकी दखल लेते हुए कुलगुरु डा . सुभाष चौधरी ने कमाओ और पढ़ो योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता मंजूर की है । नोडल अधिकारी के रूप में रसायन शास्त्र विभाग के प्राध्यापक नंद किशोर करडे केंद्र में कार्यरत हैं । महापौर ने यहां भेंट देकर केंद्र का मुआयना किया । यहां के कार्य व टीम की सराहना कर समाधान व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *