महादेव घाट में छावनी परिषद ने मूर्ति विसर्जन की अनुमति दी

कैंटोमेंट स्थित स्टेशन हेड क्वार्टर में एडम कमांडेंट ओहरी की प्रमुख उपस्थिति में एक अहम बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल कन्हान नदी में महादेव घाट में सशर्त गणेश व दुर्गा मूर्ति पूजा व विजर्सन किया जा सकता है, जो कोरोनाकाल के समय से बंद था।
जिसमें सुरक्षा, स्वच्छता, ध्वनि प्रदूषण, कोरोना का पालन करते हुए मूर्ति विसर्जन की सहमति की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में के.नायर कैंटोमेंट बोर्ड के सी.ई.ओ. अभिजीत सानप, तहसीलदार अक्षय पोयाम, नगर परिषद मुख्याधिकारी संदीप बोरकर, छावनी परिषद मनोनीत सदस्य कमल यादव (लालू), जुना कामठी थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश गड़वे, उपनिरीक्षक केरबा माकने, भाजपा कामठी शहर कार्यध्यक्ष राजेश ( लाला ) खंडेलवाल प्रमुखता से चर्चा की।
ज्ञात हो कि उपरोक्त विषय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर, कांग्रेस कमेटी प्रदेश पूर्व महासचिव व जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोयर ने संबोधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर महादेव घाट पर सार्वजनिक गणेश व दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए अनुमति प्रदान करने की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *