नागपुर के सुपर स्पेस्लिस्ट अस्पताल मे कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देते जांच रिपोर्ट के पेपर! शहर के सबसे बड़े शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अतिविशेषोपचारअस्पताल मे कुछ ऐसी घटना सामने आयी हैं जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने मे गति मिल सकती है।
दर असल अस्पताल मे रोजाना सैकडों की तादाद मे मरीजों की खून जाँच कि प्रक्रिया की जाती है। परंतु इस जांच रिपोर्ट को विभाग बाहर पडी टेबल मे रख देते है। मरीज को अपनी रिपोर्ट खुद ही ढुंढनी पडती है। इस टेबल पर सिनीटाइझर की भी सुविधा नही है। इस तरह पेपर को सैकडों मरीजों के हाथ लगते है। जो कोरोना संक्रमण को दावत देने जैसा है। ऐसे मे संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने की जरूरत है।अन्यथा यह लापरवाही शहर के लिए घातक साबित, हो सकती है।