-सर्वाधिक 78.60 फीसदी लोगों ने समसेरगंज में वोटिंग की
-तीन अक्तूबर को आएंगे नतीजे
कोलकाता। (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में हाई-प्रोफाइल सीट भवानीपुर समेत जंगीपुर और समसेरगंज के उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान छिटपुट झड़प के बीच शाम छह बजे समाप्त हो गई. इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इन तीन सीटों पर तीन अक्तूबर को मतगणना होगी.चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक शाम 5 बजे तक भवानीपुर में 53.32 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में 76.12 फीसदी लोगों ने मतदान किया है, जबकि समसेरगंज में 78.60 फीसदी लोगों ने वोटिंग हुई है. भवानीपुर में सबसे कम मतदान हुआ है. हालांकि मतदान के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी, लेकिन दिन भर भवानीपुर चर्चा में रहा. भवानीपुर में दिन भर परस्पर आरोप-प्रत्यारोप का दौरा चलता रहा. शाम को बीजेपी नेता कल्याण चौबे की गाड़ी पर हमले को लेकर भवानीपुर इलाके पूरी तरह से गरम हो गया था. बता दें कि भवानीपुर से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं और बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है. ममता बनर्जी के लिए यह चुनाव काफी अहम है, क्योंकि ममता बनर्जी नंदीग्राम में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी से पराजित हुई थीं और उन्हें सीएम बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना जरूरी है. तभी वह सीएम पद पर बनी रह पाएंगी.
वोट देने पहुंचीं ममता बनर्जी ने नहीं की मीडिया से बात
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के दौरान यहां से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपराह्न में मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का इस्तेमाल किया. ममता बनर्जी ने दोपहर 3:10 बजे मित्रा इंस्टीट्यूशन पहुंची थी. वहां मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करनी चाही लेकिन मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया. हाथ जोड़कर वह सीधे मतदान केंद्र के अंदर चली गईं. वहां मुख्यमंत्री ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वापस लौट गईं. उनके बाद टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने मतदान किया था.
सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ था. चुनाव आयोग की तरफ से भवानीपुर में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि समय-समय पर भवानीपुर से लगातार बीजेपी और टीएमसी के बीच तकरार की खबरें आ रही थी. चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की कुल 72 टुकड़ियां तैनात की गई थीं, जिनमें से भवानीपुर में 35 टुकड़ियां तैनात की गई थी. मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया गया था.
टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं में झड़प
भवानीपुर विधानसभा सीट पर पोलिंग के दौरान एक बूथ पर टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। यही नहीं इस दौरान बीजेपी नेता कल्याण चौबे की कार में भी तोड़फोड़ की गई है।कल्याण चौबे को बीजेपी की ओर से मुख्य इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी भी दी गई है। कल्याण चौबे ने वाकये की जानकारी जेते हुए कहा कि एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में दो लोग धोखाधड़ी से वोटिंग कराने की कोशिश कर रहे थे।