मनसे प्रदेश महासचिव गडकरी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

खापरखेड़ा।

मनसे प्रदेश महासचिव हेमंत गडकरी से मंगलवार को धरमपेठ स्थित मनसे कार्यालय में बड़ी संख्या में पारेषण विभाग के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। कोरोना कार्यकाल में जब राज्य के कैबिनेट सदस्यों को घर में बंद कर दिया गया था तब वही ठेका कर्मियों ने पारेषण विभाग में अपनी जान जोखिम में डालकर किले के लिए लड़ाई लड़ी थी। इस दौरान गडकरी ने कहा कि ऊर्जा विभाग को अपनी नीति में तुरंत बदलाव करना चाहिए और इन ठेका श्रमिकों को उनके द्वारा प्रदान की गई 5 साल की सेवा को देखते हुए विभिन्न ट्रांसमिशन सबस्टेशनों में समायोजित करना चाहिए। इस अवसर पर हेमंत गडकरी ने विभाग के मुख्य अभियंता श्री वाके के साथ टेलीफोन पर चर्चा की और श्री वाके ने सकारात्मकता दिखाई। ठेका कर्मियों को न्याय दलाने के लिये मनसे के उप जिलाध्यक्ष जयंत चव्हाण ने अपना संयोग प्रदान किया।इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश कोले, नगर अध्यक्ष विशाल बडगे, उप नगर अध्यक्ष प्रशांत निकम, यातायात सेना जिला संयोजक सचिन धोटे, कामगार सेना गणेश मुदलियार, सुभाष निकोसे, कार्तिक भोतकर, अनुप वासनिक, संभाग अध्यक्ष उमेश उत्ताखेड़े, शशांक गिरदे, दुर्गेश सकुलकर, खुशाल मौडेकर, शेषराव भाकरे, सुरेश घोड़मारे, विक्की खडसे, अभय व्यावहरे, मोहित हिरडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *