मनसे द्वारा घेर लिया गया हिंगणघाट महावितरण कार्यालय

बिजली के कनेक्शन काटने के पहिले, लोगों को 4 चरणों में अपने बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए 3 से 4 महीने की छूट दी जानी चाहिए। एमएनएस जिला अध्यक्ष ‘अतुल वंदिले’ के नेतृत्व में माहावितरण के कार्यकारी अभियंता श्री फाले को एक ज्ञापन दिया गया, ताकि आम और बेहद गरीब परिवारों को बिना कटौती के उनके बिजली के बिलों का 4 चरणों में भुगतान किया जा सके।

कोरोणा काल मे सामान्य जनता का मार्च से मई के बीच तीन महीने के दौरान आम जनता को मिलने वाले भारी भरकम बिजली बिल को माफ करने के लिए ऊर्जा मंत्री, मुख्यमंत्री, कार्यकारी अभियंता के बार-बार बयान देने के बाद भी हम इस त्रिपक्षीय सरकार पर शर्मिंदा नहीं हो सकते। ये आरोप मनसे के जिला अध्यक्ष अतुल वांदीले ने लगाए है ।

इस वक्त ज्ञापन देते हुए मनसे वर्धा के जिला अध्यक्ष अतुल वांदीले, जिला उपाध्यक्ष अमोल बोरकर, जिला सचिव सुनील भूते, तालुका अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष राजू सिन्हा, किशोर पांडे, शेतकरी सेना जिला उपाध्यक्ष सुधाकर वाढई दिव्यांग सेल जिलाअध्यक्ष मारोती महाकाळकर ,गोपाल कांबळे ,आरोग्य सेना जिलाअध्यक्ष उमेश नेवारे, शेखर ठाकरे, प्रविन भुते, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जगदीश वांदीले आदि पदाधिकारी और मनसे सैनिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *