मनपा के 3 स्कूलों को राज्य सरकार ने आदर्श घोषित किया है। लगातार पांच वर्ष विद्यार्थी संख्या बढ़ने के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आने पर इन्हें आदर्श स्कूल के तमगे से नवाजा गया। कपिल नगर हिंदी उच्च प्राथमिक स्कूल, संजय नगर हिंदी हाईस्कूल तथा ताजाबाद उर्दू हाईस्कूल को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।आदर्श घोषित स्कूलों में बुनियादी सुविधा के लिए राज्य सरकार ने 1 करोड़, 15 लाख 82 हजार रुपए अनुदान दिया है। प्राप्त अनुदान से स्कूलों में आवश्यक दुरुस्ती तथा विविध सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कपिल नगर स्कूल को 35 लाख, 75 हजार, ताजाबाद उर्दू
स्कूल 19 लाख, 97 हजार और संजय नगर स्कूल को 60 लाख 9 हजार रुपए अनुदान प्राप्त हुआ है। आदर्श स्कूलों को देय अनुदान 4 फरवरी 2022 को राज्य सरकार ने जिला परिषद के शिक्षा विभाग को हस्तांतरण कर दिया है। महानगरपालिका को त अनुदान की रकम प्राप्त नहीं होने से प्रतीक्षा में ने है। प्राप्त अनुदान से किए जाने वाले काम जिला परिषद करेगी या मनपा को जिम्मेदारी दी जाएगी, या यह अभी तय नहीं है। सरकार के दिशा-निर्देश के ल अनुसार निधि खर्च का नियोजन करने की सूत्रों ने जानकारी दी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu