नागपुर। (नामेस)। सीबीआई ने मध्य रेलवे के सहायक विभागीय अभियंता ए.बी. चतुर्वेदी को 1.80 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. वर्धा निवासी रितेश सुराणा की मेसर्स सुभाष फत्तेचंद सुराणा फर्म है. इस फर्म को पटरी की मरम्मत का ठेका मिला हुआ है. सुराणा का मध्य रेलवे पर 90 लाख रुपए का बिल बकाया था. इसके भुगतान के लिए रितेश सुराणा चतुर्वेदी के पास चक्कर काट रहे थे. चतुर्वेदी ने बिल की 2 प्रतिशत राशि घूस के तौर पर देने को कहा. घूस देने की इच्छा नहीं होने से सुराणा ने सीबीआई के अधीक्षक एम.एस. खान से शिकायत की. सीबीआई ने सुराणा को आज रुपए लेकर चतुर्वेदी के पास भेजा. रुपए लेते हुए उन्हें दबोच लिया. कार्रवाई के बाद सीबीआई ने चतुर्वेदी के कार्यालय तथा घर की तलाशी ली. यह कार्रवाई सीबीआई अधीक्षक एम.एस. खान की अगुवाई में की गई.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu