मजदूर बनकर आए थे, चुराते थे गाड़ियां!

नागपुर। (नामेस)।

बाइक चुराने वाली एमपी के अपराधियों की टोली एमआईडीसी पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुलेट सहित 9 बाइक बरामद की है. आरोपी अंकित उर्फ रिंकू धनीराम नागेश्वर (24), शुभम अशोक खरे (19) सिवनी तथा अतुल चतुर्भुज गौतम (38) बालाघाट हैं.
अतुल गौतम इस गिरोह का सूत्रधार है. अंकित और शुभम उसके साथी हैं. यह गिरोह बुलेट अथवा जिन बाइक की लोग अधिक डिमांड करते हैं, उसे चुराते थे. अंकित और शुभम वाहन चोरी कर एमपी ले जाते. वहां अतुल को सौंप देते थे. अतुल नंबर प्लेट बदलकर उनकी 15 से 25 हजार रुपए में बिक्री कर देता था.
तीनों मजदूर बनकर एमआईडीसी में आए थे. इसी दौरान उन्होंने चोरी करना आरंभ किया. राजीव नगर निवासी रत्नेश पाठक की दुपहिया चोरी गई थी. इस प्रकरण की जांच में पुलिस को इस टोली का पता चला. पुलिस ने एमपी में दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया. उनसे तीन बुलेट सहित 9 बाइक बरामद की गई जिनकी कीमत 7.70 लाख रुपए हैं. आरोपियों को 1 अक्तूबर तक हिरासत में लिया गया है.
यह कार्रवाई डीसीपी नुरुल हसन के मार्गदर्शन में पीआई उमेश बेसरकर, दीपक लबड़े, एएसआई राजाराम ढोरे, हवलदार नूतन सिंह छाड़ी, योगेश बहादुरे, राकेश तिवारी, दीपक सराटे, नौशाद, इस्माइल, अश्विन, दीपक तथा सचिन ने की.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *