मंदिर में चोरी कराने वाले हिरासत में

गौतम वार्ड स्थीत हनुमान मंदिर में दानपेटी तोड़कर पैसे चुराने वाले चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। इन चोरों ने दो बार मंदिर में चोरी करने की कबुली दी। २२ फरवरी को इन्होंने गौतम वार्ड स्थीत हनुमान मंदिर की दानपेटी तोड़कर करीब पांच हजार की रकम उड़ाई। इसी के साथ ०२ फरवरी को भी चोरी करने की शिकायत दर्ज की। जीस पर मंदिर प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्र. ११८/२०२१ कलम ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज करके शेखर डोंगरे को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।

जांच के दौरान बारबार मंदिर में चोरी करने वाले का सुराख मिला। और मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने सेंट्रल वार्ड निवासि अमोल प्रभाकर पुलकंठवार (२८) को हिरासत में लिया। उसके मकान की तलाशी लेने पर मंदिर से चराए रक्कम और चील्लर जप्त की गई।
पुलिस ने अपना हाथ दिखाने पर उसने नेहरू वार्ड स्थीत महारानी दुर्गावती समाज मंदिर में भी चोरी की काबुली दी।

उक्त सफलता के लिए उपवीभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, थानेदार संपत चव्हान के मार्गदर्शन पो ह शेखर डोंगरे, पो शि नीलेश तेलरांधे, सचिन घेवंदे, विशाल बंगाले, सचिन भालशंकर ने काम को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *