कामठी तहसील की सबसे बडी ग्राम पंचायत येरखेडा के भूषण नगर के आवागमन मार्ग पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अनेक वर्षों से अपने निवास स्थानों के सामने अतिक्रमण कर आवागमन मार्ग को अवरुद्ध करने के कारण यहां के स्थानीय नागरिकों की आवागमन की गंभीर समस्या बनी हुई थी। हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर जनता द्वारा सरिता रंगारी को चुना गया। उन्होंने पदभार संभालते ही अनेक वर्षों से ग्रापं के नागरिकों की गंभीर समस्याओं का संज्ञान लेते हुए ग्रापं सचिव जीतेंद्र डावरे, पंस सदस्य सुमेध रंगारी, ग्रापं सदस्य सतिशकुमार दहाट, इमरान नईम अंसारी, नाजिश परवीन, रोशनी भस्मे, मो. गुफरान, अनिल पाटील, गीता परतेकी, अर्चना सोनेकर, सामाजिक कार्यकर्ता राजू बनसिंगे गुरुजी, नसरू, निर्मल वानखेडे, सचिन भोयर, वैभव रंगारी, कपिल माने, आकाश गंधेवार, सचिन भस्मे, ग्रापं. कर्मचारी जॉनी वंजारी, सुशील धांडे आदि उपस्थिति में जेसीबी मशीन द्वारा अवरुद्ध मार्ग के अतिक्रमण का सफाया गया। ग्रापं के अन्य वार्डों में नागरिकों की यही समस्या का भी निदान कर अतिक्रमणकारियों द्वारा रास्ते, नालियों पर किए गए अतिक्रमण पर ठोस कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है की स्वयं होकर अपने अतिक्रमण हटा ले अन्यथा ग्रापं प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जब्ती की कार्रवाई करेंगी। इस कार्रवाई से येरखेडा ग्रापं के सभी वार्डों के अतिक्रमणकारियों में दहशत निर्माण हो गई है तथा नागरिकों ने इस कार्रवाई पर संतोष जताया।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu