गोंदिया में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।पानी के रौद्र रुप के चलते एक नाले में बाढ़ की स्थिती बन गई और एक 21 वर्षीय युवक उस बाढ़ में बह गया। विगत 2 दिनों से लगातार आसमान खुला होने के कारण लोग राहत की साँस ले रहे थे पर दि. 20 कीरात्री मू सलाधार वर्षा से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।गोंदिया में कल से शुरु भारी बारिश आज भी जारी रही. कुछ समय के लिए जरुर बंद हुई पर शाम होते- होते फिर शुरू हो गई है भारी बारिश के कारण नदियां और नाले भी भर गए हैं। कई रास्ते बंद हैं। गोंदिया शहर की कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। इन सड़कों में घुटनों तक पानी भरा है। कई घरों में पानी घुस गया है। रिंग रोड इलाके में 21 वर्षीय युवक नाले में बह गया। उसका नाम रोहित गिल है। उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा सड़कों पर पड़े पत्थरों के कारण पानी से भरी सड़क पर एक ट्रक पलट गया है.गोंदिया में सड़कें तालाब जैसी दिख रही हैं.नगर की आदर्श कॉलोनी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और कई लोगों के घरों में पानी घुसने से मकान मालिकों की संपत्ति के भारी नुकसान होने की आशंका है .
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu