भारतीय जनता पार्टी ने निकली अनिल देशमुख के खिलाफ रैली  अनिल देशमुख जल्द से जल्द दे इस्तीफा – बावनकुले 

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे को एक चट्टी लिखी जिसमे राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़े आरोप लगाए गए थे।  इसी मुद्दे को लेकर रविवार को शहर के भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में रैली निकाली  जिस दौरान उन्होंने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की।

शनिवार को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने ने आरोप लगाए कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने  सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था . इस चिटठी से पुरे राजनीतिक जगत मे खलबली मच गई।  इसी बिच रविवार को शहर भारतीय जनता ने पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में रैली निकली।  जिस दौरान पत्रकारों से बात करते दरमियान उन्होंने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की साथ ही कहा की अगर कोई भी संवेदनशील मंत्री होता तो वो अब तक इस्तीफा दे देता।

इस वक़्त उन्होंने एक कटोरे में पैसे इकठा किये और कहा ये पैसे हम उन्हें  देंगे क्यूंकि उन्हें पैसो की कमी हो रही है और जिस प्रकार गृहमंत्री ने महाराष्ट्र की प्रतिमा ख़राब की है उसके चलते जब तक वो राजीनामा नहीं देते तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे ऐसी चेतावनी इस वक़्त बावनकुले ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *