भाजपा प्रदेश महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पत्रकारों से की बात

भाजपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ विदर्भ के दौरे पर होने से हर जिल्हे मे जाके कार्यकर्ता गण तथा वहा के लोगों से खास कर महिलाओं की समस्या को लेके वहा के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, NGO को मिलकर चर्चा कर रहे। विदर्भ में भंडारा – गोंदिया जिल्हे मे जो महिलाये है क्या वो सुरक्षित है, जो पिछले बार बड़ी घटना घटीं उसकी जिम्मेदार पिछली सरकार थी अयसा उन्होंने बताय पूरे महाराष्ट्र मे कुछ कुछ जगह घटना हुई जिससे पिछली सरकार दोषी है। हमारी सरकार बनते ही हमने समस्या पर ध्यान देते हुऐ अछे सेवा महिलाओं को मिले और आगे कोई अनगिनत घटना ना हो और हमारे सरकार मे आते ही हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रहे। उन्होंने ये भी कहा कि महाराष्ट्र कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले तो आग बाबुल हो गए थे जब उन्होंने इतना पूछा कि ” नाना तुम्ही पण ” ऐसा कहते हुए वो भडक गए ऐसा बोलते हुए पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए। पत्रकारों ने भंडारा विकास कामों की बात की जो भंडारा शहर मे सड़ गला कचरा रास्तो पर पड़ा दिखता है और बाजार मे जो शौचालय बना था उसका अभी तक निर्णय नहीं लग पाया उल्टा वहा छोटे दुकानदारों ने अपना ठेला लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया जहा उस समय नगर परिषद मे सरकार भाजपा की थी और माननीय महोदय सांसद सुनील मेंढे जी नगराध्यक्ष थे और ढाई साल के पहले महाराष्ट्र में भाजपा फडणवीस साहब मुख्यमंत्री थे जिसके बाद भंडारा आके गाये लेकिन रास्तो की समस्या, बाजार, पाणी की टंचाई के ऊपर कुछ नही किया ये सवाल किया तो चित्रा वाघजी ने शहर के बारे में जानकारी नहीं होने से उन्होंने कहा कि मे सीधा भंडारा में आकर पुलिस अधीक्षक से मिल कर पत्रकारों से बातचीत करने आई हू जिससे स्थानिक समस्या के लिय यहा के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता से बात नहीं हुई मे बात करके ये समस्या के बारे मे हल निकालूँगी।
पत्रकार ने ये भी सवाल किया कि जिला पुलिस महिला समिति में भी उनके संरक्षण के लिए कोई समिति नहीं दिख रही तो उन्होंने नोट करते हुए कहा कि इसके बारे में भी जानकारी लेकर पूछेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *