राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक जारी चार सूचियों में 184 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। लेकिन अब तक इन सूचियों में एक भी मुस्लिम चेहरा शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस गंभीर विषय पर राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने कहा कि, ये बात सही है कि अभी तक की घोषित चार में से एक भी सूची में मुस्लिम कैंडिडेट नहीं उतारा गया है। लेकिन संगठन के जो फैसले हैं वो सर्वोपरि हैं। संगठन के कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते हम पार्टी के हर फैसले के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने या टिकट का कोटा रखने की वैसे तो संगठन से कोई डिमांड नहीं की थी, लेकिन हां, चुनाव लड़ने के इच्छुक रहे 8 से 10 नामों के बायोडाटा को प्रदेश नेतृत्व को फॉरवर्ड जरूर किया था। हालांकि इनमें से कोई नाम नहीं चुने गए।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu