भंडारा हादसे में २ गंभीर जख्मी , १की मृत्यु

भंडारा में एक मेटल फैक्ट्री में नेशनल हाईवे पर कुआं खोदते हुए और 2 लोगों को बचाया गया वही एक युवक ने आपनी जान गवा दि । बता दे कि यह काम प्रशासन की अनुमति दिए बिना किया जा रहा था।

inbcn

मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री भंडारा के उद्योजक पंकज सारडा इनकी है फैक्ट्री में बैटरी डिमोलिशन का काम चल रहा था उसी के साथ वायर और केबल की छिलाई का भी काम यहां पर होता था । हालाकि कुआं खोदने की परमिशन स्थानीय ग्राम पंचायत से नहीं दी गई थी लेकीन फ़िर भी ये काम चल रहा था जिसमें कहीं ना कहीं गलती कंपनी की भी है ।

inbcn

इस काम के लिए बोहोत सारे पेड़ो को भी काटा गया जो कि पर्यावरण की दृष्टि से बेहद चिंताजनक था। इस हादसे में विलास इले और नरेश पाठक नाम के २ युवक गंभीर रूप घायल हुए है जिनका इलाज भंडार अस्पताल में चल रहा है। वही इस घटना में एकलाल बरसागड़े
नामक व्यक्ति की मृत्यु हुईं हैं। जिससे परिजनों मे शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *