ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक व्यक्ति ने कन्हान नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि एक युवती और उसके परिवार ने मृतक पर रेप का आरोप लगाया था और उससे 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. आखिरकार परेशान होकर व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाने के बाद नदी में छलांग लगा दी. मृतक कलमना निवासी मनीष उर्फ राज यादव (38) बताया जा रहा है.
मनीष व्यवसायी है और परिवार में पत्नी और 3 बच्चे भी है. कलमना परिसर में ही रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती से उसके प्रेम संबंध होने की जानकारी सामने आई है. 6 सितंबर को युवती अपने घर से गायब हो गई थी. उसके परिजनों ने राज पर युवती को भगाए जाने का आरोप लगाया था. हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है.
रविवार को राज कामठी थानांतर्गत नेरी पुलिया के पास पहुंचा. उसने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाया. जिसमें उसने काजल नामक युवती, उसके पिता नरेश, मां गुड़िया और फोटो स्टुडियो के संचालक रमेश का नाम लिया. राज ने वीडियो में बताया कि एक परिवार पिछले कई दिनों से उसपर रेप का झूठा आरोप लगा रहा है. उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है. केस नहीं करने की एवज में उससे 5 लाख रुपये मांगे जा रहे है.
राज ने खुदको बेगुनाह बताया. उसका कहना था कि युवती के साथ उसके कोई संबंध नहीं था. जबरन उसे ब्लैकमेल पर पैसे मांगे जा रहे है. राज ने यह भी कहा कि युवती और उसके परिजन पहले भी उत्तर प्रदेश में किसी को फंसा चुके है. उसके साथ भी यही किया जा रहा है. उनसे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं. लाइव वीडियो के बाद राज ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली.
रविवार की रात उसका शव पानी में दिखाई दिया. कामठी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया. बताया जाता है कि कलमना पुलिस ने युवती और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. समाचार लिखें जाने तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu