ब्रह्माकुमारीज के “न्यू सद्भावना भवन” का वर्धापन दिन मनाया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की कामठी में रनाला स्थित शाखा के न्यू सद्भावना भवन का वर्धापन दिन के साथ सेवाकेंद्र प्रमुख राज योगिनी ब्र.कू. प्रेमलता दीदी का 59वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रेमलता दीदी ने सेवाकेंद्र का इतिहास बताते हुए कहा की यहा जो भी लोग शुरू से जुडे बडे दिल से जुडे और उनका स्नेह सहयोग समय प्रति समय मिला और उनके प्यार और विश्वास से सेवा का विस्तार हुआ। सेवाओं को बढाने के लिए अपने तन मन धन को ईश्वरीय कार्य मे लगाया। इसपर क्षेत्र के लोगों को ईश्वरीय संदेश प्राप्त हुआ और उनके जीवन मे एक सकारात्मक परिवर्तन हुआ। जिस पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय की शिक्षा व अनुकरण करने वालों की बढती हुई संख्या को देखते हुए कामठी में बडे भवन का निर्माण कर माउंट आबू से आये हुए राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी के हाथों 2009 में उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक देवराव रडके ने शुभ कामनाए देते हुए कहा कि दीदी के जीवन को एक प्रेरणा स्त्रोत्र बताया। दिदी से प्रेरणा लेकर अनेक लोगो का जीवन परिवर्तन हुआ है। येरखेडा की सरपंच सौ मंगला मनीष कारेमोरे ने शुभकामनाये देते हुए कहा के व्यक्तीने समाज और गांव के हित के लिये हमेशा प्रेमलता दीदी का सहयोग रहा।
मीडिया क्षेत्र से मराठी पत्रकार संघ के नागपुर जिला प्रतिनिधि सुदाम राखडे ने शुभकामनाये देते हुए कहा की स्वस्थ समाज निर्माण में ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय की भूमिका और प्रेमलता दीदी का योगदान महत्वपूर्ण बताया। वर्धा सेंटर से आये ब्र. कू. माधुरी दीदी ने प्रेमलता दीदी के अंग संग के अनुभव बताये और विशेष अभिनंदन किया।
कार्यक्रम दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ब्र.कू. चंद्रकला बहन, ब्र.कू. रेणू बहन ने गीत और कु. गार्गी ने डान्स प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नारायण अग्रवाल, राजेश आहुजा, विमल नागोराव साबले, शेषराव अडाऊ, परिणीता फुके, हनुमंत रेवतकर, सुषमा राखडे, वैशाली डोनेकर, अनिता मॅडम, हरीश दडमल , संगिता बहन , सुचिता बहन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *