कन्हान थाना अंतर्गत आने वाले बोरडा -निमखेडा मार्ग पर अज्ञात दो हमलावरों के द्वारा एक युवक की धारदार हथियारों से जघन्यतम हत्या कर दी गई है, जिसके कारण नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अल्पेश भगवान बावनकुले अपने दो दोस्तों जितेंद्र ढोबले एवं सूरज ढोबले के साथ अक्टिवा गाड़ी क्रमांक एमएच-49-बीएल 5628 में सवार होकर अपने गांव बनपुरी की ओर रात लगभग 12.45 बजे जा रहें थे।इसी बीच बोरडा -निमखेडा मार्ग पर श्री रूद्रा पेट्रोल पंप के निकट दो अज्ञात हमलावरों ने मृतक अल्पेश भगवान बावनकुले की गाड़ी को रोक दिया, जिसमें गाड़ी का संतुलन बिगड़ने पर तीनों गाड़ी से गिर पड़े, जिसमें इन तीनों के द्वारा हमलावरों से बचकर भागने का प्रयास किया गया, जिसमें जितेंद्र ढोबले, सूरज ढोबले भागने में कामयाब हो गए, तथा हमलावरों ने मृतक अल्पेश भगवान बावनकुले के शरीर पर धारदार हथियारों से वार कर शरीर को क्षतविक्षत कर डाला। घटना की जानकारी मिलने पर कन्हान थानेदार विलाश काडे अपने दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पर विलाश काडे के द्वारा शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए कामठी उपजिला रूग्णालय भेजा गया है। मृतक के पिता भगवान बावनकुले की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, तथा इस प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सतीश मेश्राम कर रहे हैं। हत्या की इस वारदात ने पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने की ओर इशारा किया है, तो साथ में इस हत्या के तार मृतक अल्पेश भगवान बावनकुले के परिचितों से जुड़े हैं, क्योंकि हमलावरों को मृतक की सटीक जानकारी कैसे मिली, क्या हत्या के पूर्व से रंजिश शुरू थी, क्या सुरज ढोबले एवं जितेंद्र ढोबले में से किसी के तार हमलावरों से जुड़े हैं, क्या यह हत्या लूटपाट के चक्कर में हुई है, क्या DJ व्यवसाय में प्रतियोगिता बढना हत्या का कारण बना, आदि सभी सवालों के जवाब ढूंढने पर ही अल्पेश भगवान बावनकुले के हत्यारे सलाखों के पीछे जा सकेंगे।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu