नागपुर।(नामेस)। सीताबर्डी थाना अंतर्गत पहले से ही अन्य बैंक में गिरवी रखे प्लाट पर 35 लाख रुपये का लोन लेकर 30 लाख रुपये का बकाया लोन ना चुकाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. आरोपियों के नाम समर्थ नगर रेशिमबाग निवासी राजू गंगाधरे बांगरे और रतन कॉलोनी, महाल निवासी धीरज प्रकाश बांगरे (36) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने सिविल लाइन्स स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से महाल स्थित अपने फ्लैट को गिरवी रखकर 35 लाख रुपये का मॉर्गेज लोन लिया था. लोन देने के बाद जब आरोपी किस्त चुकाने में आनाकानी करने लगे तो उनके द्वारा प्रस्तुत कागजातों की जांच की गई. पता चला कि उक्त प्लाट पहले की गिरवी रखा गया है. ऐसे में आरोपियों का तत्काल सारा लोन चुकाने का नोटिस दिया गया. आरोपियों ने बैंक को 5 लाख रुपये दे दिये. लेकिन बाकी 30 लाख रुपये के लोन चुकाने में टालमटोल करने लगे. बार-बार नोटिस के बाद भी जब दोनों आरोपी नहीं माने तो बैंक मैनेजर रुचि रामदीप शिवालिया की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu