नागपुर। (नामेस)।
कार बुक कर जबलपुर के लिए निकले एक आरोपी ने अपने एक अन्य साथी की मदद से कार के चालक को जबलपुर के पहले एक ढाबे पर बेहोशी की दवा पिला दी और कार समेत करीब 5.60 लाख रुपयों का माल लेकर गायब हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर गोरखपुर रानीताल निवासी आरोपी जुल्फिकार हबीब सैफी (33) और 30 से 35 आयु वर्ग के एक अज्ञात व्यक्ति ने जबलपुर जाने के लिए मानेवाड़ा रोड, सिद्धेश्वर हाल के समीप बजरंग नगर, प्लॉट नंबर 146, गली नंबर 3, अजनी निवासी फरियादी अमर रमेश ठाकुर (32) की कार 13 जुलाई 2021 को बुक की थी।
कार चालक को कार लेकर गणेशपेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत एसबीआई बैंक के सामने गीतांजलि चौक सीए रोड पर बुलाया। यहां से कार में सवार होकर जबलपुर के लिए निकले। जबलपुर पहुंचने के पहले नाश्ता करने के बहाने से आरोपियों ने प्रभु राज सर्विस सेंटर ढाबा में गाड़ी रोकने के लिए कहा। गाड़ी रोकने के बाद उन्होंने वहां नाश्ता किया। इस दौरान आरोपी जुल्फिकार ने कार के चालक रमेश ठाकुर को शीत पेय में धोखे से नशे की दवा पिला दी। शीत पेय पीने के बाद कार का चालक बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने कार (क्रमांक एमएच 49 ओ 5950) समेत मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस, इलेक्शन कार्ड व नगदी 7000 रुपये मिलाकर करीब 5 लाख 60 हजार रुपये के माल को चुरा लिया।
इस घटना की शिकायत जबलपुर पुलिस में की गई थी, जिसके बाद इस मामले को नागपुर पुलिस को सौंपा गया है। गणेशपेठ पुलिस थाना अंतर्गत आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 328 379 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के टोल नाकों पर कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर ही आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu