बेघरों को रैनबसेरा का आधार

नागपुर. शहर में खुले आसमान के नीचे जीवन व्‍यापन करने वाले बेघर लोग शहर का एक हिस्सा हैं. मजबूरन वे ऐसे जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन उन्‍हें भी खुशहाल जिंदगी जीने का अधिकार है.  मनपा के समाज विकास विभाग ने ऐसे लोगों की सुध लेकर  दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान के अंतर्गत शहर में उनके 6 जगहों पर रैनबसेरा का निर्माण किया है. इस योजना के अंतर्गत खुले आसमान के नीचे रह रहे बेघर व निराधारों के लिए रैनबसेरा एक आधार बन गया है, जहां उन्‍हें सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही है. मनपा के अतिरिक्‍त आयुक्‍त दीपकुमार मीना, उपायुक्त रवींद्र भेलावे और समाज कल्याण अधिकारी दिनेश उमरेडकर के मार्गदर्शन में यह बेघर शोध मुहिम आरंभ की गई है. फुडपाथ पर रहने वाले 98 निराश्रितों को ढूंढकर यहां बसाया गया है. इन रैन बसेरों में इन लाभार्थियों की स्वास्थ्‍य जांच भी की जा रही है.     यहां लाए गए लोगों स्वच्‍छता के बारे में जानकारी और सुविधाएं दी जा रही है. ‘बेघर शोध मोहीम’ मुहिम की सफलता के लिए राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान व्यवस्थापक प्रमोद खोब्रागड़े, विनय त्रिकोलवार, नूतन मोरे समेत मनपा समाज विकास विभाग एवं स्वयंसेवी संस्था के कर्मचारी प्रयासरत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *