बुरे दिनों को याद कर रो पड़े बॉबी देओल

दो भाइयों के बीच कितना गहरा रिश्ता और अटूट प्यार हो सकता है, इसका सनी देओल और बॉबी देओल जीता-जागता उदाहरण हैं। दोनों भाई एक ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। दोनों ने ही अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखे, पर एक-दूसरे का रिश्ता कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया। मुश्किल वक्त में सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी देओल को एक बेटे की तरह संभाला। हाल ही बॉबी देओल भाई सनी देओल के साथ अपने रिश्ते और मुश्किल दिनों को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि सनी देओल भाई नहीं, बल्कि पिता समान हैं।
बॉबी देओल इस वक्त फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके खतरनाक लुक की तारीफ हो रही है। बॉबी देओल ने ‘जागरण फिल्म फेस्टिवल’ के दौरान सनी देओल संग बॉन्ड पर बात की। बॉबी देओल ने कहा कि चूंकि सनी देओल उम्र में उनसे 10 साल बड़े हैं, तो उन्होंने हर तरीके से बड़प्पन दिखाया। भले ही सनी देओल खुद पढ़ाई में अच्छे नहीं रहे, पर वह हमेशा बॉबी देओल की पढ़ाई को लेकर चिंता में रहते।
सनी देओल भाई नहीं, पिता समान हैं
बॉबी देओल ने कहा, ‘मैं सोचता था कि भाई अपनी पढ़ाई पर क्यों फोकस नहीं कर रहे हैं? मुझे ऐसा लगता है कि भाई सोचते थे कि जिन-जिन चीजों में वह कमजोर रह गए, वहां मैं आगे निकलूं। लेकिन उस वक्त मुझे यह सब समझ नहीं आया। मैं सोचता रहता था कि ये मुझे हमेशा सलाह क्यों देते रहते हैं? आखिर वह मेरे भाई हैं, पिता तो नहीं। लेकिन मैं खुद को लकी मानता हूं कि मेरे पास एक ऐसा भाई है, जो मेरे लिए पिता समान रहा है।’ इतना कहकर बॉबी देओल का गला रूंध गया और वो रो पड़े। बॉबी देओल ने आगे बताया कि भाई सनी देओल ने उन्हें क्या सलाह दी। वह बोले, ‘मेरा भाई बड़े दिल वाला इंसान है, जिसने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। मुश्किल वक्त में मैं उनकी सलाह याद करता हूं। उन्होंने कहा था कि स्टारडम और फेम मिलने पर हम उसमें फंसे नहीं, बल्कि एक न्यूकमर की तरह शुरुआत करें और कड़ी मेहनत करें।’
सनी देओल जहां हाल ही ‘गदर 2’ में नजर आए थे, वहीं वह जल्द ही राजकुमार संतोषी और आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे। वहीं बॉबी देओल की ‘एनिमल’ एक दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर और अनिल कपूर हैं। इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *