बुधवार को शहर के 8986 घरों का सर्वे

बुधवार को जोनल टीम ने 8986 घरों का सर्वे किया। इनमें से 381 घर दूषित पाए गए, यानी इन घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए। साथ ही बुखार के 130 मरीज मिले। 255 लोगों के ब्लड सैंपल और 30 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। सर्वे के दौरान 1738 घरों के कूलरों का निरीक्षण किया गया. 112 कूलरों में मच्छर पाए गए। निगम की टीम ने 289 कूलर खाली किए। ५४४ कूलरों का इलाज १% टैमीफोस घोल से किया गया और ७३९ कूलरों का इलाज २% डिफ्लुबेन्जुरोम गोलियों से किया गया। 166 कूलरों में गप्पी मछली भी फेंकी गई।
डेंगू रोकथाम कार्यक्रम के तहत प्रत्येक नागरिक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके घर या क्षेत्र में कहीं भी मच्छर न पनपें। डेंगू से संबंधित कोई भी हल्का लक्षण पाए जाने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, इसके लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *