बुद्ध धम्म की शिक्षा में जगत कल्याण- गडकरी

कामठी।

केंद्रीय सडक परिवहन व वाहतुक मंत्री नितीन गडकरी ने विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल में आयोजित धम्मचक्र प्रवर्तन दिन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि तथागत गौतम बुद्ध का धम्म यह जगत के कल्याण के लिए है। उन्होंने यह भी कहा डॉ बाबासाहब आंबेडकर ने नागपुर की दीक्षाभूमि पर बुद्ध धम्म की दीक्षा लेकर अनुयायियों को मानव कल्याणकारी विचार दिया। धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर विश्वविख्यात ड्रैगन पैलेस टेम्पल में दो दिवसीय धम्मचक्र प्रवर्तन दिन आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने यह भी कहा कि ड्रैगन पैलेस टेम्पल यह शांति शिल्प के रुप में जगत प्रसिद्ध है तथा यहां बडी संख्या में देश, विदेश के प्रतिनिधि भेट देते है। ओगावा सोसायटी अध्यक्ष, ड्रैगन पैलेस टेम्पल प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड.सुलेखा कुंभारे की ओर से महीला व युवकों के प्रशिक्षण व स्वयंरोजगार देने वाले प्रकल्प की शुरुआत की गई। भारत सरकार के वस्त्रोद्योग व लघु व सुक्ष्म मंत्रालय के माध्यम में स्वयंरोजगार देने वाले प्रकल्प को शुरु करने पर उन्होंने प्रशंसा की। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सडक परिवहन व वाहतुक मंत्री नितीन गडकरी, विरोधी पक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सामाजिक व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले, पूर्व सांसद विजय दर्डा, पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर सहित थाईलैंड के भंते निप्पॉन मंच पर उपस्थित थे। मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता ड्रैगन पैलेस टेम्पल की प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री एड. सुलेखा कुंभारे ने की। साथ ही प्रास्ताविक व अध्यक्षीय भाषण की शुरुआत में एड. सुलेखा कुंभारे ने ड्रैगन पैलेस टेम्पल व परिसर में शुरु अनेक प्रकल्पाें की जानकारी देते हुए शासन के नियमाें का पालन कर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आनंद व्यक्त किया।कार्यक्रम में अतिथियों ने ड्रैगन पैलेस टेम्पल स्थित तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति को नमन किया तथा डॉ बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर मुख्य समारोह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर थाईलैंड से प्राप्त हुए तथागत भगवान बुद्ध की मूर्ति अतिथियों को एड. सुलेखा कुंभारे की ओर से प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विरोधी पक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री होते हुए ड्रैगन पैलेस टेम्पल परिसर में विपश्यना मेडिटेशन केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र व इंटरनेशनल बुद्धिष्ट थीम पार्क को मंजूरी देने के योगदान को याद किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। केंद्रीय सामाजिक व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने दीक्षाभूमि से ड्रैगन पैलेस टेम्पल को भेट देने वाले लाखो अनुयायियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर एड. सुलेखा कुंभारे की प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व सांसद विजय दर्डा ने भी कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। डॉ बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर आधारित स्पर्धा परिक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को तथा भारत सरकार के वस्त्रोद्योग मंत्रालय की ओर से शुरु प्रशिक्षणार्थियों को नोंदणी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद जुमडे सर तथा आभार प्रदर्शन रेखा भावे ने माना। शासन द्वारा जारी नियमों का पालन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। धम्मचक्र प्रवर्तन दिन पर ड्रैगन पैलेस टेम्पल को आकर्षक रंगबिरंगी लाइटों से सुसज्जीत कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *