वाड़ी:- दत्तवाड़ी में विधायक समीर मेघे के जनसंपर्क कार्यालय के सामने भाजपा वाडी मंडल, वाडी शहर ने जैसे ही एनडीए की सरकार बनी, उन्होंने पटाखे फोड़कर, गुलाल उड़ाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।क्षेत्र में एनडीए सरकार जिंदाबाद की घोषणा की गई. उपस्थित लोगों ने यह भी कहा कि विकसित भारत के लिए नरेंद्र मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है.कड़ी मेहनत के बावजूद विपक्ष के कुछ गलत प्रचार के कारण भारतीय जनता पार्टी को अकेले बहुमत नहीं मिल सका. लेकिन चुनाव पूर्व गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बहुमत से अधिक सीटें जीतीं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बने. बीजेपी के पदाधिकारियों ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस समय पुरुषोत्तम रागीट, अभिजित जोशी,राजुताई भोले, नरेश चरडे,आनंदबाबू कदम,कैलाश मंथापूरवार,सरपंच गजानन रामेकर, सरपंच देवराव कडू, सरपंच ज्योत्सना नितनवरे, सरपंच मंगला रागीट, सरपंच कविता आंबटकर, उपसरपंच किशोर सरोदे, सरीता यादव, प्रकाश डवरे , कल्पना सगदेव,कमलाकर इंगळे, ईशांत राऊत , दिनेश कोचे, राकेश मिश्रा, केशव बांदरे, मानसिंग ठाकूर, गोविंदराव रोडे, कमल कनोजे, सुजित नितनवरे, योगेश शेंडे, मंगेश खोरगडे, प्रशांत श्रीवास्तव, जितेंद्र रहांगडाले राजेंद्र बिसेन, अनिल घागरे, अक्षय तिडके,ज्योती भोरकर, मनोरमा येवले, गणेश राठोड, अजित पॉल,आशा गौतम, आशा हिंगवेकर, मंगला पडोळे, रंजीता यादव, सुनीता चावरे,वर्षा शिंगर, मिनाक्षी घोडखांदे, अभय कुणावार, कमलाकर इंगळे, रामप्रसाद पटले, मनोज रागीट, सुरेखा रीनके, चंद्रशेखर देशभ्रतार, उमेश शाहू,राकेश चिल्लूरे, पुरुषोत्तम लिचडे, भास्कर रिनके, विजय मेंढे, राजेश जिरापुरे, विशाल डोंगरे, सुरेश बारई, विनय कांबळे, रोशन मेश्राम,भीम मोटघरे, मयूर मानकर, राहुल तायडे, अभिनव पांडे, रोहन वानखेडे, उज्वल चांडक, उर्मिला चौरेसिया, पुष्पा वरगंटीवार, नितीन फटिंग, सचिन खिल्लारे, रमेश गोमासे ,बिमलेश सिंह, रामअवलंब यादव, रोहित तिवारी, दिनेश प्रसाद, विशाल डोंगरे, सुधीर सिंह राणा,अजय यादव, प्रवीण कावरे, संतोष दायमा,ऊन्नी नायर, ओमप्रकाश शुक्ला, मुकेश विश्वकर्मा, राजेश शेळके, संध्या मिश्रा, शैलजा नायडू,विभा शर्मा, शालिनी वर्मा, पोर्णिमा बंडावार ,स्नेहल बंडावार आदी प्रमुख रूप से मौजुद थे.
Wednesday, November 27, 2024
Offcanvas menu