गढ़चिरोली. पूरे महाराष्ट्र में भ्रमण कर रही भाजपा की ओबीसी जागर यात्रा के तीसरे दिन गढ़चिरोली में पूर्व विधायक डॉ. आशीष देशमुख की उपस्थिति में भारी संख्या में लोगों से जनसंपर्क और भव्य सभा का आयोजन किया गया. गढ़चिरोली के सांसद अशोक नेते ने इस मौके पर कहा, ‘कांग्रेस काल में आदिवासी गांवों को ओबीसी में और ओबीसी के गांवों को आदिवासी में डालकर भ्रम पैदा किया गया था.ओबीसी आरक्षण के लिए उद्धव ठाकरे सरकार इंतजार करती रही. कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. 12 बलुतेदार ओबीसी के अंतर्गत आते हैं. अगस्त 2023 के जीआर के अनुसार यह अपेक्षा की जाती है कि भर्ती में आरक्षण मानदंड लागू करके भर्ती की जाए. मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य में महागठबंधन सरकार ने जनता के कल्याण के लिए कई अच्छे काम किये हैं. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 3 लाख तक का लोन मिलेगा, जो बहुत जरूरी है.’ उन्होंने इस ओबीसी जागर यात्रा की सराहना की.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu