बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं. सभी घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से ही सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए बीजापुर-भोपालपटनम मुख्य सड़क पर निकले थे, तभी ब्लास्ट हुआ है. घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से महज 10 किमी की दूरी पर ही हुई है. बीजापुर के एएसपी पंकज शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के जवान रोज की तरह इलाके में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे. इस बीच बीजापुर-भोपालपटनम-उसूर के टी पॉइंट पर सड़क के किनारे माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही प्रेशर आईईडी लगा रखा था. इस बीच सर्चिंग करने के दौरान अचानक आईईडी पर जवानों का पैर आ गया. जिससे जोर का धमाका हुआ. ब्लास्ट की चपेट में आने से कुल 4 जवान जख्मी हो गए. सभी घायल जवान सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के ही हैं.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu