नागपुर।(नामेस)। वात्सल्य डेवलपर्स के संचालक प्रफुल्ल गाडगे से 5 करोड़ का हफ्ता मांगा गया है. मुंबई से मोबाइल पर धमकी भरा फोन कॉल आने पर गाडगे ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने गालियां देकर धमकाने का मामला दर्ज किया है. गाडगे की शिकायत पर जगदंबा डेवलपर्स के संचालक गोपाल कोंडावार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. यह मामला दर्ज होने के पहले ही आर्थिक अपराध शाखा ने कोंडावार को मुंबई से गिरफ्तार किया था. वह ठगी के एक प्रकरण में काफी समय तक चकमा देने के बाद हाथ लगा था. इसके बाद कोंडावार के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई. इसी दौरान गाडगे ने शिकायत दर्ज करवाई. 8 और 9 फरवरी की शाम अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सौरभ द्विवेदी बताते हुए गाडगे को फोन किया. उसने खुद को कोंडावार का भागीदार बताते हुए कोंडावार के प्रकरण में काफी पैसे खर्च होना बताया. उसने गाडगे को शिकायत वापस लेने के लिए कहा, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के आधार पर गाडगे ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी दौरान सोमवार की शाम गाडगे को पुनः मोबाइल पर धमकी का फोन आया. इस वक्त कथित सौरभ द्विवेदी ने पुनः कोंडावार प्रकरण में रुपए खर्च होना बताते हुए 5 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी. उसने रुपए नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा. उसने बताया कि उसका आदमी पैसे लेने के लिए निर्धारित जगह पर पहुंच जाएगा. इसके बाद गाड़गे ने बजाज नगर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. इस घटना से गाडगे तथा उनका परिवार काफी चिंतित है. फोन करने वाला कथित सौरभ द्विवेदी मुंबई का निवासी बताया जाता है. उसकी खोज में पुलिस जुट गई है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu