कामठी।
रनाला ग्राम पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्र 5 महावीर नगर में बियर बार की दुकान बंद कराने की मांग लेकर ग्राम संरक्षण दल ( शराबबन्दी ) एवं स्वंय सहायता समूह के तत्वावधान में महिलाएं एकत्रित होकर पंकज मंगल कार्यालय चौक में नया कामठी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश कन्नाके उपस्थित थे। ग्राम संरक्षण दल की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी महिला सभा की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष माया चवरे के नेतृत्व में बुधवार को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि रनाला ग्राम पंचायत स्थित महावीर नगर वार्ड क्रमांक 5 जो रिहायशी क्षेत्र है, जिसमें विगत माह पूर्व बियर बार दुकान संचालित हुई है जो कि पूर्णतः गलत है। जबकि ऐसी स्थिति मे क्या बियर बार दुकान का खुलना क्या उचित है। साथ ही वार्ड में आने जाने का मुख्य मार्ग भी यही है। यहां बियर बार संचालित होने के कारण अवैध गतिविधियां भी होने की संभावना भी हैं। महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय मालचे से निवेदन किया कि संबंधित क्षेत्र से बियर बार जो संचालित उसे तत्काल हटाने जाये अन्यथा आने वाले दिनों में बियर बार नही हटाई जाती है तो मजबूरन हमे आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य अंकिता कोविद तलेकर, ग्राम संरक्षण दल की अध्यक्ष उषा ढेंगे, उपाध्यक्ष हीरा कावळे, सचिव- मयूरी कामडी, सहसचिव- सरला आरोडे, सहसचिव- करुणा चवरे, संघटना सचिव- वर्षा झंझाळ, कोषाध्यक्ष कंचन पटेल, सदस्य- अंजु यादव, सदस्य अरविंदा शेंडे, सदस्य- रेखा गायगवली, सदस्य- अनिता खोब्रागडे, सदस्य शारदा चव्हान (ठाकूर), स्वंय सहायता समूह की सदस्यों एवं गणमान्यों में शीला गजभिये, सुजाता गजभिये, सीमा रहाटे, ढोके , अनिता गजभिये, काजल वड़े, लीला वंजारी, ज्योति चानवटकर, सारिका चन्द्रिकापुरे, अलका ढोके, गीता कुशवाहा, सुरेखा चिंचखेड़े, वंदना पानतावने, सहारे, पुष्पा बारापात्रे, माया महिले, संगीता भिवगड़े, भारती ठाकरे, अद्वेता घोरपड़े, संजना तालापल्लीवार, माया सहारे, उषा खोब्रागडे, गणेर, संगीता जाधव, रामा गजभिये, अनुराधा चोरघडे, सोनू धवड़े आदि मौजूद थे।