सावनेर पोलीस के अपराध शाखाको प्राप्त गुप्त सुचना के अनुसार बीजली तार चोरी करने वाले पाच अपराधीयो को पकडनेमे सावनेर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। ग्रेस लँण्ड डेवलपर्स अमृत नगरी सावनेर से माताखेडी निवासी नाबालीग तथा उसके साथीदारोने करीब देड हजार मीटर जर्मन का बीजली तार जीसकी कीमत 45 हजार रुपये बताई जारही है.यह जानकारी पोलीसको प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर मीलते ही. उक्त नाबालीग चोर पर थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन में एपीआय शिवाजी नागवे, पुलिस हवालदार विजय पांडे, पुलिस नायक निलेश तायडे, प्रकाश ठोके, दिनेश गाडगे, सचिन लोनारे आदीने नजरे जमाये रखी तथा खबर पुख्ता होनेपर उक्त नाबालीग को पुछताछ हेतू हिरासतमे लेते ही उसने अपने साथीयो का नाम उगलना शुरु कर दिया। जिसके चलते संजय उर्फ अंत्या रमेश गौरखेडे 18, महेश उर्फ डोमा राधेश्याम भलावी 18, सुरज रमेश गहरवार 32, मोहम्मद आलम आशीक अली शेख 27 सभी सावनेर नीवासी आदी ने मीलकर चुराया गया बिजलीका तार शिवाजी चौक छिंदवाडा रोड सावनेर के कबाडी समीर उर्फ शानू शेख को बेचने की बात कबूल की। वही सावनेर पुलिस व्दारा उक्त कबाडीसे करिब एक हजार मिटर बिजली तार जप्त कर नाबालीग आरोपीको सुचनापत्र देकर रवाना किया। वही चोरीमे लीप्त पाचो अपराधीयो को सावनेर न्यायालय में पेश कर पुलिस रीमांड प्राप्त कर आगेकी जाँच थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन में पो.ना.निलेश तायडे कर रहे है. जीसमे उक्त घटनामे चोरी गया बचा हुआँ बिजली तार तथा अन्य और चोरी के मामले उजागर होने का अंदेशा है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu