बीते सप्ताह तहसील में हुई मूसलाधार वर्षा व जलसंसाधनों से जल निकासी करने से ख़ासकर नांद परिसर मे बाढ़ का पानी बस्तियों के घरो में समा गया. फलता घरो के साथ ही के जीवनावश्यक वस्तु, अनाज को भारी नुकसान पहुंचा.
इन सब त्रासदी को झेल रहे परिवारों को सात्वना देने के मकसद से, उमेद महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोत्ती अभियान पंस भिवापुर कार्यालय के अधीन जय महाराष्ट्र महिला प्रभाग संघ नांद की महिला समूह ने आगे आकर नांद के 21 परिवारो को मदद करने की ठानी. उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए 2 – 2 क्वि. गेंहू व चावल, 50 किलो दाल तथा छह हजार रुपयों का आवश्यक सामान किराना एकत्रित किया. तथा समान रूप से पीड़ित परिवारों को वितरीत कर इंसानियत की अनोखी मिसाल कायम कर दी है. इस कार्य को प्रभाग संघ अध्यक्षा नीलिमा वाघमारे के हाथो पूरा किया गया. इनके साथ उमेद व्यवस्थापक आरती तिमान्डे, समन्वयक दुर्गा नुनावत, आशीष देवके, सचिव रंजू झोड़ापे, कोषाध्यक्ष वंदना अम्बुलकर, सीआरपि वर्षा वाढई, पूर्णिमा सावसाकडे की उपस्थिति रही. उमेद के इस स्तुत उपक्रम की सभी और सराहना हो रही हैं. उमेद तहसील अभियान प्रबन्धक रविद्र शेंडे ने संकट समय में पीड़ितों को मदद प्रदान करने का आवाहन किया. वितरण कार्य में नांद प्रभाग ग्रामसंघ सभी पदाधिकारी, कैडर की उपस्थिति रही.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu