बारिष का कहर से जनजीवन अस्तव्यस्त

पिछले 10-12 दिनो से हो रही लगातार बारिष से नदी , नाले मे उफान पर है, सिलेगाव परासवाडा मार्ग पर स्थित पुलिया, तथा करकापूर रेंगेपार मार्ग पर स्थित पुलिया पर पाणी चढ जाने से यातायात ठप्प है, करकापूर स्कूल परिसर मे पाणी जमा होणे से स्कूली विद्यार्थीयो को गुरू पूजन के बाद छुट्टी दे दि गई, क्षेत्र के किसानो ने खेतो मे बुआइ करवाइ थी किंतु बाढ स्थिती होणे से बुआई किया गया धाण की फसल बरबाद हो गई है, क्षेत्र मे लगभग अधिकतम गावो मे पर्हा हो गया था किंतु लगातार हो रही बारिष से कई किसानो का धाण डुबकर सड गया है, तहसील प्रशाशन की तरफ से गाव मे झाकणे वाला भी कोई नहीं है, ना कोई पंचनामा ना कोई दखल, ना किसीं की चिंता इस संबंध प्रशाशन को स्थिती को संज्ञान मे लेकरं जायजा किया जाणा चाहीये किंतु प्रशाशनिक अधिकारी तो पेंट गिली होणे से ही डर रहे है। ग्रामीण किसान रात रात भर जाग रहे है, इधर बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली की आंखमीचोली हो रही है, दिन दिनभर बिजली गुल रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *