वर्धा जिला के पूर्व पालक मंत्री कांग्रेस पार्टी के सुनील केदार ने बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेकर उन्हे उचित मुवावजा देने की मांग की।
तहसील कार्यालय में आयोजित आढ़ावा बैठक में पूर्व संपर्क मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की हालात को देखते उन्हे जल्द उचित मुवावजा देने की मांग का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को दिया। ज्ञापन में बाढ़ ग्रस्त को तुरंत सहायता देने के साथ, नदी नाले के नजीक के मंजूर किए ले आउट रद्द करने के साथ किसानो की बरबाद हुई फसल के लिये तुरंत सहायता देने की मांग की। पूर्व मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। इस वक्त विधायक रंजीत कांबले, पूर्व राज्यमंत्री अशोक शिंदे, पूर्व नगराध्यक्ष पंढरी कापसे पदाअधिकारी महिला कार्यकर्ता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। लगातार भारी बरसात से शहर और परिसर जलमग्न हुआ था। कई गावों से संपर्क टूटा था। किसानो की दुबार बुआई भी बरबाद हुई। इसका। जायजा लेके इन बाढ़ पीड़ितों तुरंत उचित सहायता देने की मांग ज्ञापन में की है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu