बाजार समिती चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

काटोल।

सहकार क्षेत्र की बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली कुषी उत्पन्न बाजार समिती के 18 संचालक पदों के लिए मतदान रविवार को न प स्कुल क्रमांक पाच में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुबह 7.30 बजे मतदान प्रारंभ किया गया।मतदान प्रारंभ होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाता हो की भीड़ देखने को मिली तो सत्ता धारी व विरोधक इस समय भी मतदाताओं को किस प्रकार अपने और किस प्रकार करें इसके लिए प्रयास करते दिखाई दिए। इस बाजार समिति चुनाव में शाम पाच बजे तक कूल मतदान 95.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।मतदान खत्म होते ही 18 संचालकों का भाग्य अभी मतदान पेटी में बंद हुआ। सोमवार को मतगणना के बाद किसके नाम का गुलाल छलकेगा यह स्पष्ट होगा। सहकार क्षेत्र के नागरिकों की दिलचस्पी मतगणना पर लगीं है।इस बाजार समिती चुनाव में गांव स्तर पर राजकीय क्षेत्र के राजकारणी संलग्नित सदस्य मतदान करने से कौन चुनकर आयेगा यह बताना मुश्किल है। जिससे विजय का गुलाल सत्ताधारी महाआघाडी किसान विकास पॅनल के उम्मीदवार की या भाजपा के किसान उत्कर्ष सहकार पॅनल अपने अंगों पर गुलाल उड़ाकर विजय उत्सव बनाते हैं यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा हैं। राजकीय दृष्टीकोन से अतिशय महत्वपूर्ण रहने वाली यह चुनाव है। इस चुनाव में सहकार क्षेत्र से 11 संचालकों के लिए 482 मतदाताओं में से 432 मतदाताओं ने वोट डाला। ग्राम पंचायत क्षेत्र के 4 संचालकों के लिए  713 मतदाताओं में से कुल 704 मतदाताओं ने मतदान किया। व्यापारी-अड्डते क्षेत्र के 2 संचालकों के लिए 47 में से संपूर्ण 47 मतदाताओं ने मतदान किया। तो मापारी-हमाल गट से 1 संचालक के लिए 63 में से 61 मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार कुलमिलाकर कर 18 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 1305 में से 1244 मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव में कौन जीत हासिल करता हैं यह मतगणना के बाद ही पता चलेगा।लेकिन चुनाव में विजय रथ अपने अपने तरफ ही लगने का पूरा विश्वास दोनों भी पार्टी के उम्मीदवारों ने जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *