बाघ नदी में चार युवकों की डूबने से मौत

 

आमगांव।

आमगांव तहसील अंतर्गत आने वाली बाघ नदी के मुंडीपार घाट पर मार्बत विसर्जन करने गए ग्राम कालीमाटी के चार युवक बाघ नदी में नहाने के लिए उतरे लेकिन संतुलन डगमगाने पानी का बहाव तेज होने से वह इसके धारा में बह गए। जिनकी तलाश जिला आपदा प्रबंधन विभाग व स्थानीय मछुआरे मछुआरे की सहायता से जिला प्रशासन द्वारा की जा रहा है। गौरतलब है कि आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम काली माटी के 15 से 20 युवक मंगलवार 7 सितंबर की सुबह मार्बत का जुलूस निकालकर बाघ नदी के किनारे स्थित मुंडीपार घाट पर विसर्जन के लिए गए थे।जिसके पश्चात युवकों का दल नदी में नहाने के लिए उतरा लेकिन पानी का बहाव तेज हो जाने से 2 युवक डूबने लगे जिन्हें बचाने हेतु अन्य दो युवक पानी में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे। 2 अन्य युवक पानी में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे। लेकिन वह भी अपना संतुलन नहीं रख पाए। तथा पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। इसकी जानकारी अन्य साथियों द्वारा ग्राम के नागरिकों को दी गई। जिसकी तत्काल सूचना आम का पुलिस थाना जिला प्रशासन को प्राप्त होते ही गोंदिया जिल्ला राहत और बचाव दल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर रेनू ऑपरेशन स्थानीय मछुआरों के सहायता से शुरू किया गया था। डूबने वाले युवकों युवकों में कालीमाटी निवासी संतोष अशोक बहेकार उम्र 19 वर्ष, रोहित नंदकिशोर गायकार उम्र 18 वर्ष, मयूर अशोक खोबरागड़े कुमार उम्र 21 वर्ष, सुमित दिलीप शेडे उम्र 17 वर्ष, घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालिंदर नालुकुल, आमगांव के तहसीलदार दयाराम भोयर, आमगांव थाने के थानेदार विलास नाडे, वह जिला आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *