जवरी वन क्षेत्र में 29 अक्टूबर को एक बाघ के देखे जाने से नागरिकों में भय का माहौल है. जवारी निवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिसर का निरीक्षण किया. बाघ की खोज के लिए टैप कैमरे लगाए गए है और इसके साथ ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस अभियान में गोंदिया के सहाय्यक वनसंरक्षक प्रदीप पाटील, वनपरिक्षेत्राधिकारी रवी भगत, सहाय्यक वनक्षेत्र अधिकारी आर. ओ. दसरिया, पुलिस निरीक्षक युवराज हांडे, वनरक्षक किरण कदम, रंजीत बडोले, गौरीशंकर लांजेवार, रिलेश बिसेn तथा वन विभाग कर्मचारी शामिल थे.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu