बांध पर पहुंची कलेक्टर 

वर्धा:

जिला कलेक्टर प्रेरणा देशभ्रतार ने सेलू तालुका का दौरा किया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया- त्वरित वाटरशेड विकास कार्यक्रम के तहत चारमंडल में सीमेंट नाला बांध और तलोदी में एकीकृत वाटरशेड विकास कार्यक्रम में सीमेंट नाला बांध का निरीक्षण किया- उन्होंने सीमेंट बांध में उपलब्ध पानी की योजना के संबंध में उपस्थित किसानों को रबी सीजन के दौरान अधिक से अधिक क्षेत्र में फसल बोने के निर्देश दिए और उनकी समस्याओं का भी संज्ञान लिया-  सेलू तालुका में महाराष्ट्र सरकार विश्व बैंक की वित्तीय सहायता से नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी परियोजना को लागू कर रही है। इसके तहत किसान कंपनियों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजनान्तर्गत वैभव लक्ष्मी महिला बचत समूह, बोंडसुला को ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर चालित उपकरण जिला कलेक्टर प्रेरणा देशभ्रतार द्वारा लीज आधार पर कृषि उपकरण सेवा केन्द्र की स्थापना हेतु दिये गये। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ने हमदापुर में सिद्धार्थ ग्राम सेवा संघ की प्राथमिक प्रसंस्करण उद्योग परियोजना का निरीक्षण किया-जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर सोयाबीन की फसल का निरीक्षण भी किया- जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने किसानों और महिला स्वयं सहायता समूहों से भी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और कृषि विभाग के अधिकारियों को इसके लिए पहल करनी चाहिए-बैठक के दौरान, जिला योजना अधिकारी राजीव कलमकर, जिला कृषि अधीक्षक अनिल इंगले, अनुमंडल कृषि अधिकारी अजय कुमार राउत, सेलू तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी, सरपंच नीता शेलके (धापकी), शीलाताई लम्बाट, परियोजना विशेषज्ञ प्रशांत साठे, तालुका कृषि अधिकारी आर-टी- राउत, अनिल पराटे, अबसाहेब रूपनार, राहुल अटकरे, पराग डोने, अनिल फसगे, श्रीकांत माजरे, सरिता इंगोले, श्री- काकड़े सहित समूह की महिलाएं एवं किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *