पवनी/देवलापार।
रामटेक तहसील में देवलापार क्षेत्र आदिवासी बहुल तथा दुर्गम क्षेत्रों में गिना जाता है। जनप्रतिनिधियों के अनदेखी की वजह से यह क्षेत्र अभी भी पिछड़ा हुआ है। यहां अनेक समस्याएं हैं जिनकी वजह से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है पिंडकापार इस गांव को पुनर्गठित किया गया। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी पीने का पानी रास्ते बिजली आदि बुनियादी मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से इस गांव में बड़ी समस्याएं दिखाई पड़ती है। इसी के साथ देवलापार क्षेत्र के कई गांव में अनेक समस्याएं हैं इन सारी समस्याओं को 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान ना होने पर वंचित बहुजन आघाडी द्वारा प्रशासन को तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
आदिवासी बहुल क्षेत्र में जन समस्या छुड़ाने के लिए वंचित बहुजन आघाडी रामटेक तालुका की ओर से तहसील कार्यालय देवलापार यहां तहसीलदार प्रेम आडे को ज्ञापन दिया गया। इस समय उन्होंने बताया कि वंचित बहुजन आघाडी के जिला महामंत्री प्रशांत नगरकर ईन्होंने प्रशासन को चेतावनी पत्र दिया और कहा कि पुनर्वासित पिंडकापार गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है इस गांव में जनता को कई प्रकार की समस्याओं से अवगत होना पड़ता है और इसके वजह से इन्हें काफी परेशानी वह मुसीबत का सामना करना पड़ता है ऐसी सारी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की गई है। इस समय रामटेक तहसील युवा गाड़ी अध्यक्ष मनीष खोबरागडे उन्होंने कहा कि बेलदा से पिंडकापार जाने वाला रास्ता काफी बुरी अवस्था में है यहां साइकिल चालक से लेकर तो मोटरसाइकिल चालक वह बड़ी वाहन धारको को काफी मुसीबत का सामना करते हुए अपने वाहनों को चलाना पड़ता है क्योंकि जगह-जगह रास्ते में गड्ढे बने हुए हैं। शासन प्रशासन ने इस और अनदेखी की है गांव का पुनर्वसन तो किया गया है पर मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए, उससे यहां की जनता को वंचित रखा गया है। गांव में उच्च शिक्षित युवक युवती या है पर उनके सामने रोजगार मतलब ना होना यह क्षेत्र की दुर्बलत का कारण बनती है। इस क्षेत्र में किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक इस विषय पर कभी चर्चा ही नहीं की इस प्रकार की सभी समस्याओं की ओर शासन प्रशासन ने जल्द से जल्द ध्यान देकर प्रभावी रूप से जनता की समस्या को समझ कर कार्रवाई करने की मांग खोबरागड़े ईन्होंने की गई है। इस समय वंचित बहुजन आघाडी के जिला प्रवक्ता कल्याण अडकने, रामटेक विधानसभा प्रमुख नरेंद्र काले, तालुका अध्यक्ष नम्रसेन डोगरे, जिला महामंत्री प्रशांत नगरकर द्वारा विदर्भ सं.स. सदस्य भगवान भोडे, युवा आघाडी प्रमुख मनीष खोबरागडे, तालुका महामंत्री सुरेंद्र मडके, शीतलवाडी प्रमुख रजत बोरकर, उपसरपंच हीरामन ऊईके तालुका महामंत्री मनोज मस॔कोल्हे, सचिव अनिल मनघटे, सह सचिव विलास मेश्राम, पिंङकापार शाखा अध्यक्ष धकेश वरठी, महिला आघाड़ी की सुनीता मर्सकोले, मंदा उईके, रायवंती वरठी, रोशनी उईके, संगीता सयाम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।