बस रोक कर महिला कंडक्टर के साथ की बदसलूकी एसटी ड्राइवर को भी पीटा, दिग्रस पुलीस थाने में मामला दर्ज

दिग्रस पुसद मार्ग पर वन विभाग के विश्रामगृह के करीब हाल ही में अज्ञात युवाओं द्वारा बस रोक कर महिला कंडक्टर के साथ बदसलूकी करने और बस ड्राइवर को पीटने की घटना सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 नवंबर 2022 को शाम 6:30 बजे दिग्रस पुसद मार्ग पर वन विभाग के विश्राम गृह के पास 4 अज्ञात युवकों ने एसटी बस को रोका और महिला कंडक्टर से बहस करते हुए एसटी चालक की पिटाई कर दी। इस घटना से आहत एसटी चालक ने बस को सीधे दिग्रस पुलिस थाने लाया और इस घटना की थाने में शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत प्राप्त कर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात बदमाश युवकों की तलाश शुरू कर दी है। मालूम हो कि दारव्हा से पुसद की ओर जा रही एसटी क्रमांक एमएच 07 सी 9404 में एक यात्री दिग्रस के शंकर टॉकीज स्टॉप से सिंगद जाने के लिए बस में चढ़ा। बस में चढ़ते समय उस यात्री के पास 4 डॉल्बी डीजे बॉक्स थे। जब महिला कंडक्टर ने उससे टिकट लेने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह बाद में टिकट लेंगा। ऐसे में जब बस सिंगद गाँव के करीब में स्थित वन विभाग के विश्रामगृह के पास पहुंची तब महिला कंडक्टर ने उसे फिर से टिकट लेने का आग्रह किया,तब उस युवक ग़ुस्से में आकर एसटी महिला चालक से गली गलौच और अश्लील बातें करने लगा इतना ही नही उसने मोबाइल के माध्यम से कॉल कर गॉंव के कुछ युवकों को बुलाकर एसटी बस को रोका और अपने साथयो के साथ मिलकर न सिर्फ महिला कंडक्टर से बदतमीजी की बल्कि एसटी बस चालक की पिटाई भी कर दी। इस घटना से आहत एसटी ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को सीधे दिग्रस पुलीस थाने लाया और महिला कंडक्टर द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विधिवत शिकायत दर्ज कराई। इस घटना को तत्काल सज्ञान में लेते हुए दिग्रस पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *